ChhattisgarhCrimeRegion

बारातियों से भरी स्कॉर्पियो मकान में जा घूसी, 7 घायल

Share


बलौदाबाजार। शादी समारोह से वापस लौट रहे बारातियों से भरी एक तेज रफ्तार स्कॉर्पियो अचानक अनियंत्रित हुई और बिजली के खंबे को तोड़ते हुए सड़क किनारे बने मकान की बाहरी दीवार से जा टकराई। इस हादसे में स्कॉर्पियो चालक समेत 7 लोग घायल हो गए। ग्रामीणों ने तत्काल प्राइवेट गाड़ी से सभी घायलों को अस्पताल पहुंचाया, जहां से प्राथमिक उपचार कर उन्हें छुट्टी दे दी गई। राहत की बात रही कि हादसे में किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई।
लवन थाना प्रभारी केशर पराग ने बताया कि बाराती मंदिर हसौद से जांजगीर चांपा गये थे, जहां से वापसी के दौरान यह हादसा हो गया। घायल लोगों ने बताया कि गाड़ी चलाते समय चालक को झपकी आ गई थी, जिसके चलते यह हादसा हो गया। अच्छा हुआ कि चालक ने वाहन को कंट्रोल कर लिया वरना बड़ा हादसा भी हो सकता था।

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button