ChhattisgarhCrime
महिलाओ पर अभद्र टिप्पणी, मना करने पर शादी में मचाया बवाल

रायपुर। विवाह समारोह में असामाजिक तत्वों ने महिलाओ पर अभद्र टिप्पणिया की । उन्हें ऐसा करने से मना करने पर गाड़ियों में तोड़फोड़ और बिजली काट कर पथराव किया। मामला धरसींवा थाने के ग्राम नगरगांव की है। इसकी शिकायत गजानंद निषाद ने थाने में शिकायत की। पीड़ित ने बताया कि 11 जून को रात 9:30 बजे घर पर उनके बेटे रूपेंद्र कुमार निषाद का विवाह था। थाना प्रभारी राजेंद्र दीवान ने बताया कि विवाद लड़कों के महिलाओं पर कमेंट करने से शुरू हुआ । पुलिस ने 17 आरोपियों की पहचान कर ली है। उपद्रवियों ने घर के बाहर खड़ी स्विफ्ट, स्कॉर्पियो आधे दर्जन से ज्यादा दोपहिया वाहनों में जमकर तोड़ फोड़ की। घर पर पत्थर फेकने वालों में गांव के ही १२ लोग शामिल थे । गजानंद ने बताया कि घर के लोग डर गए और सभी पत्थरों से बचने के लिए अंदर की ओर भागने लगे।
