Madhya Pradesh
हार्ट अटैक आए किसान को पुलिसकर्मी ने CPR से दिया नया जीवन

गुना जिले के नानाखेड़ी मंडी में पुलिस की संवेदनशीलता सामने आई है, जहां डबल लॉक खाद वितरण केंद्र पर तैनात आरक्षक अभिनेष रघुवंशी ने एक किसान को CPR देकर उसकी जान बचाई। रबी सीजन के चलते खाद लेने लाइन में खड़े किसान को अचानक हार्ट अटैक आया और वह जमीन पर गिर पड़ा। मौके पर तुरंत पहुंचे आरक्षक ने बिना समय गंवाए CPR की मदद से किसान को होश में लाया। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है और लोगों ने पुलिस की इस मानवीय पहल की सराहना की है।







