ChhattisgarhRegion

बस्तर पंडुम में शामिल होने पोटली के ग्रामीणों से भरी पिकअप वाहन पलटी, 30 घायल, 6 गंभीर

Share


दंतेवाड़ा। छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा जिले के कुआकोंडा थाना क्षेत्र अंर्तगत पालनार के पास में शनिवार 11:30 बजे ग्रामीणों से भरी एक पिकअप वाहन पलट गई है, इस हादसे में 30 ग्रामीण घायल हो गये हैं, 6 की हालत गंभीर बनी हुई है।
मिली जानकारी के अनुसार इस हादसे में एक ग्रामीण का हाथ कटकर अलग हो गया है। सभी ग्रामीणों को मौके से निकालकर जिला अस्पताल लाया गया है। ये सभी ग्रामीण दंतेवाड़ा जिले के नक्सल प्रभावती इलाके पोटली के रहने वाले हैं। जिला मुख्यालय दंतेवाड़ा केे हाई स्कूल मैदान में आज बस्तर पंडुम में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के कार्यक्रम में शामिल होने के लिए इन सभी ग्रामीणों को पिकअप के माध्यम से दंतेवाड़ा जिला मुख्यालय लाया जा रहा था। इसी बीच पालनार के पास वाहन अनियंत्रित होकर पलट गई। हादसे में 30 लोग घायल हो गए। हादसे के बाद स्थनिय लोगों ने निजी वाहनों के माध्यम से घायलों को जिला अस्पताल पहुंचाया है। कुछ का घायलों का कुआकोंडा में इलाज चल रहा है।

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button