ChhattisgarhRegion

बस्तर पंडुम में शामिल होने पोटली के ग्रामीणों से भरी पिकअप वाहन पलटी, 2 की हुई मौत 28 घायल, 6 गंभीर

Share


00 कांग्रेस ने मुआवजे की मांग, बस्तर के आदिवासियों को खिलौने की तरह प्रयोग करना बंद करे भाजपा की सरकार
दंतेवाड़ा। जिले के कुआकोंडा थाना क्षेत्र अंतर्गत पालनार के पास शनिवार 11:30 बजे ग्रामीणों से भरी एक अनियंत्रित पिकअप वाहन पलट गई है। इस हादसे में 2 ग्रामीणों की मौत हा गई है, वहीं 28 ग्रामीण घायल हो गये हैं, छह की हालत गंभीर बनी हुई है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से घायलों को बाहर निकालकर अस्पताल पहुंचाया, जहां उपचार जारी है।
वहीं छत्तीसगढ़ कांग्रेस ने इस सड़क हादसे को लेकर भाजपा को सोशल मीडिया पर घेरते हुए कांग्रेस ने लिखा कि, दु:खद और निंदनीय। भाजपा की सरकार बस्तर के मासूम आदिवासियों को खिलौने की तरह प्रयोग करना बंद करे। अमित शाह की सभा के लिए निकली ग्रामीणों से भरी पिकअप वाहन के पालनार (दंतेवाड़ा) में पलटने से ग्रामीणों को बेहद गंभीर चोटें आई हैं। महिलाओं की उंगलियां तक हाथ से अलग हो गई हैं। अमित शाह को खुश करने बस्तर पंडुम कार्यक्रम में आदिवासियों की जान जोखिम में डालकर हड़बड़ी में पिकअप वाहनों में ठूंसकर ले जाया जा रहा है। आदिवासी भीषण दुर्घटनाओं का शिकार हुए हैं। कांग्रेस ने लिखा कि डबल इंजन सरकार प्रशासन के जरिए जबरन जबरदस्ती भीड़ बुलाकर कार्यक्रम हिट करने में लगी है। कांग्रेस घायलों के इलाज, केंद्र और राज्य सरकार से उचित मुआवजे की मांग करती है।
मिली जानकारी के अनुसार इस हादसे में एक ग्रामीण का हाथ कटकर अलग हो गया है। सभी ग्रामीणों को मौके से निकालकर जिला अस्पताल लाया गया है। यह सभी ग्रामीण दंतेवाड़ा जिले के नक्सल प्रभावती इलाके पोटली के रहने वाले हैं। जिला मुख्यालय दंतेवाड़ा के हाई स्कूल मैदान में आज बस्तर पंडुम में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के कार्यक्रम में शामिल होने के लिए इन सभी ग्रामीणों को पिकअप के माध्यम से दंतेवाड़ा जिला मुख्यालय लाया जा रहा था। इसी बीच पालनार के पास वाहन अनियंत्रित होकर पलट गई। हादसे में 2 ग्रामीणों की मौत हा गई है, वहीं 28 ग्रामीण लोग घायल हो गए। हादसे के बाद स्थानीय लोगों ने निजी वाहनों एवं एम्बूलेंस के माध्यम से घायलों को जिला अस्पताल पहुंचाया है। कुछ घायलों का कुआकोंडा में इलाज चल रहा है।

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button