ChhattisgarhCrime
ट्रक की टक्कर से यात्री बस सड़क किनारे पलटी, एक दर्जन लोग घायल

बीजापुर। नेशनल हाइवे 63 पर आज दोपहर बीजापुर से जगदलपुर जा रही यात्री बस को भैरमगढ़ और बरदेला के बीच ट्रक ने जोरदार टक्कर मार दी। इससे बस सड़क किनारे पलट गई। इस घटना में एक दर्जन से ज्यादा यात्री घायल हो गए। यह मामला जगला थाने की है। इस घटना की सूचना प्रशासन को मिलते ही डॉक्टर की टीम घटनास्थल के लिए रवाना हो गई। घयलों को भैरमगढ़ प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र और जिला हॉस्पिटल बीजापुर के लिए रवाना किया गया। .
