ChhattisgarhRegion

6 वर्ष के बच्चे पर कुत्तों के झुंड ने किया जानलेवा हमला, 100 जगह नोचा

Share


रायपुर। जोन 9 अंतर्गत वार्ड 7 के कुशाभाऊ ठाकरे के दलदल सिवनी के आर्मी चौक पर एक 6 वर्ष के बच्चे पर कुत्तों के झुंड ने जानलेवा हमला कर अधमरा कर करते हुए उसके सिर की चमड़ी उखाड़ा और पूरे शरीर में 100 अन्य जगहों को नोच डाला।
मिली जानकारी के अनुसार 13 फरवरी को मोहल्ले के बच्चे शाम को सायकल चला रहे थे। उसी दौरान कुत्तों के झुंड ने अचानक आक्रामक होकर बच्चो को दौडाना शुरू किया। इससे घबरा और अपनी जान बचाने तेजी से सायकल चलाने के फेर में एक बच्चा वासु कश्यप सडक़ में गिर गया और कुत्तों का झुंड वासु पर टूट पड़ा। बच्चे को चारों तरफ से दांतों में दबाकर सडक़ से लगे खाली प्लॉट में ले गए और वहां 10 मिनट तक बच्चे को नोंचते रहे, जिससे बच्चे के शरीर में दांत गड़ाकर 100 से ज्यादा छेद कर दिए इतना ही नहीं वासु के पीठ और सर का मांस कुत्तों ने नोच खाया। दूसरे बच्चों ने वासु के पिता को घर से बुलाकर लाए तब उनके पिता ने कुत्तों को भगाकर वासु को बाहर निकाला। बच्चे को तत्काल निजी अस्पताल में भर्ती कराया जहां उसका ईलाज जारी है।

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button