Chhattisgarh
कौशल्या माता धाम में स्थापित होगी 51 फीट ऊंची भगवान श्रीराम की नई प्रतिमा

चंदखुरी स्थित कौशल्या माता धाम में जल्द ही भगवान श्रीराम की नई प्रतिमा स्थापित की जाएगी। ग्वालियर में निर्मित यह 51 फीट ऊंची वनवासी स्वरुप वाली प्रतिमा पूरी तरह तैयार है और इसे लाने के लिए टीम ग्वालियर से रवाना हो चुकी है। कुछ ही दिनों में इसे शुभ मुहूर्त में मंदिर में स्थापित किया जाएगा। पर्यटक एवं संस्कृति विभाग के संचालक विवेक आचार्य ने बताया कि TCIL आर्गेनाइजेशन द्वारा बनाई गई पिछली प्रतिमा प्रपोर्शन में ठीक नहीं होने के कारण उसे बदलना पड़ा। नई प्रतिमा प्रसिद्ध राष्ट्रपति सम्मानित मूर्तिकार दीपक विश्वकर्मा द्वारा बनाई गई है और इसमें 108 मनके रुद्राक्षों का उपयोग किया गया है। यह प्रतिमा वर्तमान में स्थापित श्रीराम प्रतिमा की जगह पर ही स्थापित की जाएगी।







