ChhattisgarhCrimeRegion

विस्फोटक के साथ एक नक्सली सप्लायर गिरफ्तार

Share


सुकमा। नक्सलियों पीएलजीए बटालियन के सप्लाई नेटवर्क की ह्यूमन इंट एवं टेक्निकल इंट मिलने पर थाना मरईगड़ा से जिला बल तेलंगाना-छत्तीसगढ़ सीमावर्ती में मरईगुड़ा के फाररेस्ट नाका के पास मोबाईल चेक पोस्ट कार्यवाही किया गया। इस दौरान मार्ग में आने जाने वाले वाहनों/रहागीरों की जांच के दौरान 1 संदिग्ध व्यक्ति तेलंगाना स्टेट बार्डर से पैदल चल कर कंधे में बैग लटकाया हुआ आ रहा था, जिसे रोक कर पूछताछ करने पर संतोष जनक जवाब नही दे रहा था। नाम पूछने पर अपना नाम बुधरा कुहरामी पिता लखमा उम्र 23 वर्ष जाति मुरिया निवासी मल्लेमपेंटा थाना उसूर जिला बीजापुर का होना तथा नक्स्लियों के तेलंगाना स्टेट कमेटी/पीएलजीए बटालियन कंपनी नंबर 1 में सप्लायर का कार्य करना बताया गया। बैग की तलाशी लेने पर विस्फोटक पदार्थ 1 बंडल कोर्डेक्स वायर, 12 नग डेटोनेटर, 8 नग जिलेटिन रॉड, 1 बंडल बिजली वायर, 15 नग बैटरी छोटा वाला, 3 नग नक्सल साहित्य बरामद किया गया। बरामद विस्फोटक पदार्थ रखे जाने के संबंध मे पूछताछ करने पर नक्स्लियों के तेलंगाना स्टेट कमेटी के बड़े लीडरो के कहने पर परिवहन करना बताया गया। उक्त कृत्य विधि विरूद्ध पाये जाने से बुधरा कुहरामी के खिलाफ थाना मरईगुड़ा में अपराध क्रमांक 01/2025 धारा 4, 5 विस्फोटक पदार्थ अधिनियम के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर अग्रिम वैधानिक कार्यवाही करते हुए गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत कर न्यायिक रिमाण्ड में जेल भेजा गया।

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button