ChhattisgarhCrimeRegion
बड़ा तर्रेम के जंगल से एक नक्सली जनमिलिशिया सदस्य गिरफ्तार
बीजापुर। जिले में चलाये जा रहे नक्सल उन्मूलन अभियान के तहत तर्रेम थाना से कोबरा व सीआरपीएफ का संयुक्त बल एरिया डॉमिनेशन पर गोलागुड़ा, बडा तर्रेम की ओर निकली हुई थी। अभियान के दौरान बड़ा तर्रेम के जंगल से एक नक्सली जनमिलिशिया सदस्य रवि उर्फ संतोष उम्र 45 वर्ष निवासी पुनेम पारा बड़ा तर्रेम को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार गिरफ्तार नक्सली के खिलाफ वर्ष 2023 एवं 2024 के 2 स्थाई वारंट लंबित है तथा तर्रेम थाना से अलग-अलग चार अपराध पंजीबद्ध हैं। गिरफ्तार नक्सली रवि उर्फ संतोष के खिलाफ तर्रेम थाना में कार्रवाई उपरांत आज रविवार को न्यायिक रिमांड पर जेल दाखिल किया गया ।