Madhya Pradesh

नए साल की शुरुआत पचमढ़ी में यादगार, धूपगढ़ पर पर्यटकों ने देखा सुनहरी सुबह

Share

नए साल 2026 के स्वागत के लिए प्रदेश की एकमात्र हिल स्टेशन पचमढ़ी में पर्यटकों की भारी भीड़ उमड़ी। खास तौर पर ग्लेन व्यू और बेटा बावरची जैसे प्रमुख पर्यटन स्थलों पर जबरदस्त रौनक रही, जहां पर्यटकों ने संगीत, पार्टियों और सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ नववर्ष का जश्न मनाया। बढ़ती भीड़ के कारण पचमढ़ी के अधिकांश होटलों में बुकिंग पूरी तरह फुल रही, और इस बार पर्यटकों की संख्या पिछले वर्षों की तुलना में कहीं अधिक रही। साल की शुरुआत का सबसे रोमांचक अनुभव ऊंची चोटी धूपगढ़ पर देखने को मिला, जहां बड़ी संख्या में सैलानी वर्ष के पहले सूर्योदय को देखने सुबह तड़के ही पहुंच गए। जैसे ही सूर्य की पहली किरणें पहाड़ियों पर पड़ीं, पूरा इलाका सुनहरी रोशनी में नहा उठा। इस अद्भुत दृश्य को देखकर पर्यटक रोमांचित हो उठे और उन्होंने इन खास पलों को अपने कैमरों में कैद किया, जिससे प्रकृति के बीच नए साल का स्वागत उनके लिए यादगार बन गया।

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button