ChhattisgarhRegion

तीन दिवसीय मेला का आयोजन, समिति की बैठक संपन्न

Share


बीजापुर। जिले के ग्राम देवता बाबा चिकटराज का प्रसिद्ध मेला (चिकटराज मेला) को लेकर रविवार काे चिकटराज देव समिति द्वारा बैठक रखी गई थी। उक्त बैठक में चिकटराज देव समिति द्वारा देव मिलन, देव उठनी, जन्मोत्सव जैसे कई रस्मों व मेला की तैयारियों पर चर्चा की गई। विदित हाे कि बीजापुर जिले के ग्राम देवता बाबा चिकटराज के प्रांगण में आगामी 13 अप्रैल से 15 अप्रैल तक तीन दिवसीय मेला संपन्न होना है। ऐसे में समिति द्वारा अभी से ही तैयारियां को लेकर एक बैठक आयोजित कर चर्चा की गई। बैठक में समिति द्वारा सभी नवनिर्वाचित पार्षदगण को व समिति के लोगों काे कार्य हेतु जिम्मेदारी दी गई। उक्त बैठक में भाजपा जिलाध्यक्ष, नव निर्वाचित नगर अध्यक्ष, सभी पार्षदगण व चिकटराज समिति के पुजारी, पेरमा, गायता, सियान, सज्जन सहित देव समिति के सदस्यगण और नगरवासी शामिल रहे।

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button