व्हाट्सएप पर फोटो भेजकर दी सुपारी, नशे में दूसरे की कर दी हत्या

मुंगेली। जिले में एक पूर्व सोसायटी प्रबंधक ने व्हाट्सएप पर एक शख्स की फोटो भेजकर हत्या के लिए 50 हजार रुपये की सुपारी दी। नशे में धुत सुपारी किलर ने अपने साथियों के साथ मिलकर दूसरे व्यक्ति की हत्या कर दी। इस मामले में पुलिस ने पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जिनमें एक नाबालिग भी शामिल है। आरोपियों में नेतराम साहू 43, सुनील साहू 20, शुभम पाल 18, गौकरण साहू 20 और एक विधि से संघर्षरत बालक आदि हैं।
इस सम्बन्ध में पुलिस ने बताया कि पूर्व सोसायटी प्रबंधक नेतराम साहू ने अपने साले सुनील साहू को हत्या की सुपारी दी थी। सुनील साहू ने अपने दोस्तों शुभम पाल, गौकरण साहू और एक नाबालिग के साथ मिलकर इस वारदात को अंजाम दिया। आरोपियों ने गलत व्यक्ति हेमप्रसाद की हत्या कर दी, जबकि उनका टारगेट पप्पू था। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से हत्या में प्रयुक्त दो लोहे की पाइप, मृतक का मोबाइल, प्रार्थी की मोटरसाइकिल और वारदात में प्रयुक्त बोलेरो बरामद किया है। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए 10 दिनों के भीतर आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। इस मामले की जांच में सीसीटीवी फुटेज, तकनीकी इनपुट और मुखबिर की सूचना का सहयोग लिया। इसके लिए पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल ने अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नवनीत कौर छाबड़ा, एसडीओपी मुंगेली मयंक तिवारी, थाना फास्टरपुर-सेतगंगा, साइबर सेल मुंगेली की संयुक्त टीम बनाई गई थी।
