Chhattisgarh

एनसीसी कैडेट्स की बड़ी उपलब्धि—माइक्रोलाइट विमान में की रोमांचक उड़ान

Share

गरियाबंद जिले के देवभोग स्थित स्वामी आत्मानंद स्कूल के 3 सीजी एयर स्क्वाड्रन एनसीसी यूनिट के चयनित कैडेट्स को बाल दिवस के अवसर पर विमान में उड़ान भरने का मौका मिला। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय और कैबिनेट मंत्रियों की उपस्थिति में फाइटर पायलट विंग कमांडर विवेक कुमार साहू ने जगदलपुर के मां दंतेश्वरी हवाई अड्डे में ग्रामीण अंचल से चुने गए छात्रों को माइक्रोलाइट वायरस SW-80 विमान से उड़ान कराई। एनसीसी अधिकारी गणेश सोनी ने बताया कि सात कैडेट्स—रौनक देवांगन, खुशाल साहू, प्रशांत ध्रुव, गौरव कश्यप, चांदनी शर्मा, हंसिका अवस्थी और वैष्णवी ठाकुर—ने टेक ऑफ, लैंडिंग, सर्किट पैटर्न, बेस लेग, डाउनविंड, क्रॉसविंड लेग और आरपीएम जैसी उड़ान संबंधी महत्वपूर्ण जानकारियाँ सीखीं। ग्रामीण क्षेत्र के छात्रों को मिले इस अनोखे अवसर पर संस्थान के प्राचार्य गिरीश बेहरा ने उन्हें बधाई दी।

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button