सैलून की दुकान में हुई चाकूबाजी की वारदात, दो घायल, आरोपी फरार

जगदलपुर। जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र अंर्तगत मंगलवार को गोर्वधन चौक के पास स्थित एक सैलून की दुकान में सुमीत पांडेय निवासी प्रवीर वार्ड और धीरज ठाकुर निवासी पावर हाउस चौक मौजूद थे। सुमीत शेविंग करवा रहा था, जब कि धीरज बेंच में बैठा हुआ था। इसी बीच अमित शर्मा नाम का एक युवक वहां पहुंचा और उसने शेविंग करवा रहे सुमित पांडेय पर अचानक चाकू से हमला कर दिया । पास में बैठे धीरज बचाव करने पहुंचा तो अमित ने उस पर भी चाकू से वार कर दिया। इस वारदात में दोनों युवक घायल हो गए । वारदात के बाद आरोपी अमित शर्मा वहां से फरार हो गया। दोनो घायलों को महारानी अस्पताल में प्राथमिक उपचार करने के बाद दोनों को डिमरापाल मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया है, फिलहाल दोनों की स्थिति ठीक है । वहां मौजूद लोगों का कहना है कि अमित शर्मा और सुमित पांडेय के बीच में पहले से ही कुछ विवाद चल रहा था । मौका देखकर अमित ने चाकूबाजी की वारदात को अंजाम दिया । मौके पर मौजूद लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। दोनो घायलों के बयान के आधार पर पुलिस मामले की विवेचना कर रही है,जांच के बाद ही चाकूबाजी की वारदात क कारण स्पष्ट हो पाएगा।
