ChhattisgarhRegion

कांकेर बाईपास मार्ग पर स्थित पहाड़ी के जंगल में लगी भीषण आग

Share


कांकेर। जिला मुख्यालय के राष्ट्रीय राजमार्ग-30 के बाईपास मार्ग पर स्थित पहाड़ी में भीषण आग लगने से पहाड़ी के जंगल की संपदा जलकर राख हो गई। आग की चपेट में आकर बड़ी संख्या पेड़-पौधे नष्ट हो गए, वहीं पहाड़ी पर रहने वाले वन्य जीव-जंतुओं के आशियाने भी उजड़ गए हैं, जिससे उनका अस्तित्व खतरे में पड़ गया है।
राहगीरों द्वारा बनाये गये राष्ट्रीय राजमार्ग-30 के बाईपास मार्ग पर स्थित पहाड़ी में लगी इस आग का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें लपटें दूर तक फैलती नजर आ रही हैं। घटना की सूचना मिलने के बाद वन विभाग की टीम मौके पर पहुंचकर आग बुझाने के प्रयास कर रही है। वन विभाग के प्रयासों से आग कब तक काबू में आएगी, यह कहना मुश्किल है। गौरतलब है कि गर्मी का मौसम शुरू होते ही जंगलों और पहाडिय़ों में आग लगने की घटनाएं बढ़ जाती हैं, लेकिन वन विभाग इसको लेकर सतर्क नजर नहीं आ रहा। अकसर ऐसा देखा जाता है कि आग लगने की सूचना मिलने के बाद वन विभाग फायर वॉचर टीम को जब तक भेजता है, तब तक आधा जंगल जल चुका होता है।

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button