Chhattisgarh
शकुंतला के समर्थन में उमड़ा जनसैलाब

विधायक शकुंतला सिंह पोर्ते के समर्थन में बुधवार को वाड्रफनगर में एक आक्रोश रैली निकाली गई, जिसमें हजारों की संख्या में आदिवासी महिला-पुरुष जुटे थे। रैली में “विधायक शकुंतला तुम संघर्ष करो, हम तुम्हारे साथ हैं” का नारा गूंजता रहा। आदिवासी समाज के नेताओं ने कहा कि जाति प्रमाण पत्र का मामला न्यायालय में विचाराधीन है, इस पर टिप्पणी करना अनुचित है। समर्थकों ने आरोप लगाया कि विधायक शकुंतला सिंह पोर्ते को बदनाम करने की साजिश की जा रही है, और इसके पीछे कुछ लोगों के शामिल होने की बात कही।







