Madhya Pradesh
ग्वालियर में घने कोहरे के बीच भीषण सड़क हादसा, कार-ट्रक की टक्कर में 4 की मौत

मध्य प्रदेश के ग्वालियर में घने कोहरे के चलते भीषण सड़क हादसा हुआ, जिसमें कार और ट्रक की जोरदार टक्कर के कारण चार लोगों की मौत हो गई। घटना महाराजपुरा थाना क्षेत्र के बरेठा टोल के पास हुई, जब भिंड से ग्वालियर जा रही कार और ग्वालियर से भिंड की ओर जा रहे ट्रक के बीच टकराव हो गया। कार में सवार मृतकों की पहचान कार चालक राहुल शर्मा, भूरे प्रजापति, ज्योति यादव और एक अन्य महिला के रूप में हुई है। हादसा इतना भीषण था कि कार के परखच्चे उड़ गए और शव गाड़ियों में चिपक गए। ट्रक चालक घटना के बाद मौके से फरार हो गया, जबकि पुलिस ने सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचकर शवों को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया। महाराजपुरा थाना पुलिस ने मर्ग कायम कर फरार ड्राइवर की तलाश शुरू कर दी है।







