ChhattisgarhMiscellaneous
कटघोरा वन मंडल में 50 हाथियों के झुण्ड ने डाला डेरा

कोरबा। कटघोरा वनमंडल में 50 हाथियों के दल ने डेरा डाला है। इस झुंड में दंतैल हाथी और शावक भी हैं। अभी हाथियों का झुण्ड झोलाघाट परिक्षेत्र में है। झोलाघाट पिकनिक स्पॉट है। यहां पहुंचे पर्यटकों ने हाथियों की मस्ती का वीडियो बनाया है ।
बीते दिन की शाम लोग पिकनिक मनाने पहुंचे थे। इसी दौरान हाथी चिंघाड़ते और शावक दौड़ लगाते नजर आए थे। बड़ी संख्या में हाथियों की मौजूदगी के बाद निगरानी बढ़ा दी गई है। 3 दिन पहले इसी दल ने बाझीबन क्षेत्र में 30 किसानों की फसलों को नुकसान पहुंचाया था।
इसके अलावा कोरबा वनमंडल के कुडमुरा और पसरखेत वन परिक्षेत्र में 30 हाथियों की मौजूदगी है। जिले में हाथी प्रभावित 200 गांव हैं। 2 दिन पहले हाथियों ने बाझीबन क्षेत्र में उत्पात मचाया था।
