ChhattisgarhMiscellaneous

दो दिनों से राजपुर में उत्पात मचा रहा 35 हाथियों का दल

Share

बलरामपुर। राजपुर वन परिक्षेत्र में पिछले दो दिनों से 35 हाथियों का दल उत्पात मचाते घूम रहा है। इस दल में 4 नन्हे शावक भी हैं, जो झुंड के साथ जंगल और सड़क किनारे घूमते देखे जा रसकते हैं । हाथियों का यह दल पिछले दो दिनों से राष्ट्रीय राजमार्ग-343 के आसपास डेरा डाले हुए है। इससे क्षेत्र के गांवों में भारी दहशत का माहौल है।

वन विभाग के अनुसार, इस दल को एनएच 343 से दूर करने के लिए वनकर्मियों ने प्रयास किए, लेकिन हाथियों का झुंड और आक्रामक व्यवहार के कारण बड़ी समस्या है। अब हाथियों यह दल राजपुर वन परिक्षेत्र के दुप्पी गांव के जंगल पहुँच गए हैं ।
रेंजर महाजन साहू ने बताया कि वर्तमान में किसी भी प्रकार की जन धन हानि की खबर नहीं है, लेकिन इतने बड़े दल की मौजूदगी को देखते हुए सतर्कता जरूरी है। उन्होंने ग्रामीणों और राहगीरों से अपील की कि हाथियों के पास न जाने से बचे। वन विभाग के दिशा-निर्देशों का पालन करें। वन विभाग की टीम लगातार निगरानी रख रही है और ग्रामीणों को सुरक्षा संबंधी आवश्यक निर्देश दे रही है, ताकि किसी भी अप्रिय घटना से बचा जा सके।

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button