ChhattisgarhCrimeRegion

दुर्ग बायपास पर हाईवा अनियंत्रित होकर घर में घुसी, कोई हताहत नहीं

Share


दुर्ग। दुर्ग बायपास मार्ग पर शुक्रवार देर रात एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया। नागपुर से रायपुर की ओर जा रही एक ट्रेलर हाईवा अनियंत्रित होकर सड़क किनारे स्थित एक मकान में जा घुसी। इस हादसे में मकान का एक कमरा, बाउंड्रीवाल, गेट और उसमें रखा प्रिंटिंग मशीन सहित अन्य सामान पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। गनीमत यह रही कि घर में सो रहे परिवार के किसी भी सदस्य को कोई चोट नहीं आई।
प्राप्त जानकारी के अनुसार हाईवा क्रमांक एमएच 40 सीएम 6353 शुक्रवार देर रात करीब 1:30 बजे नागपुर नेशनल हाईवे से होते हुए रायपुर की ओर जा रही थी। दुर्ग बायपास मार्ग पर चालक को अचानक झपकी आ गई, जिससे वाहन अनियंत्रित हो गया। हाईवा एक लेन से दूसरी लेन पार करते हुए डिवाइडर तोड़कर सर्विस रोड की ओर बढ़ी और सीधे कादम्बरी नगर, आरोग्यम अस्पताल के पास स्थित राम खिलावन साहू के मकान में जा घुसी। इस मामले में मोहन नगर पुलिस ने अपराध पंजीबद्ध कर लिया है।
मकान मालिक राम खिलावन साहू ने बताया कि वे अपने परिवार के साथ घर में सो रहे थे। अचानक जोरदार आवाज सुनकर उनकी नींद खुली। उन्होंने बताया कि उस समय ऐसा लगा जैसे भूकंप आ गया हो। बाहर निकलकर देखा तो हाईवा उनके घर की बाउंड्री तोड़कर अंदर घुस चुकी थी और एक कमरे को पूरी तरह क्षतिग्रस्त कर दिया था। उस कमरे में प्राइवेट प्रिंटिंग प्रेस की मशीन और अन्य सामान रखा हुआ था, जो पूरी तरह टूट-फूट गया।
राम खिलावन साहू ने बताया कि जिस कमरे में हादसा हुआ, उसके बगल वाले कमरे में वे स्वयं और उनके परिवार के करीब 9 सदस्य सो रहे थे। यदि वाहन कुछ फीट और आगे बढ़ जाता, तो बड़ा जान-माल का नुकसान हो सकता था। हादसे के बाद उन्होंने तत्काल पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही मोहन नगर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति का जायजा लिया। पुलिस ने हाईवा चालक के खिलाफ लापरवाही पूर्वक वाहन चलाने का मामला दर्ज कर लिया है। प्रारंभिक जांच में हादसे का कारण चालक को आई नींद बताया जा रहा है।

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button