
कर्नाटक। बेंगलुरू में एक दिल दहला देने वाला सड़क हादसा सामने आया है। दरअसल बीती सुबह कॉलेज बस पकड़ने के चक्कर में तेजी से सड़क पार कर रहे एक छात्र को बीएमटीसी की बस ने टक्कर मार दी। इस दुर्घटना में छात्र बुरी तरह से घायल हो गया।
बताया जा रहा है कि फर्स्ट पीयूसी में पढ़ने वाला एक 17 साल का लड़का अपनी कॉलेज की बस को पकड़ने के लिए तेजी से सड़क पार कर रहा था। इसी दौरान ये हादसा हुआ। घायल छात्र को वहां मौजूद लोगों ने आनन-फानन में अस्पताल में भर्ती कराया, जहां डॉक्टरों द्वारा उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है।
