ChhattisgarhRegion

पेंशनरों के लिए जिला चिकित्सालय बीजापुर में स्वास्थ्य शिविर का हुआ आयोजन

Share


बीजापुर । जिले के पेंशनरों काे स्वास्थ्य की नियमित देखभाल एवं समय पर उपचार सुनिश्चित करने के उद्देश्य से छत्तीसगढ़ शासन की सुशासन की भावना के अनुरूप जिला चिकित्सालय बीजापुर में आज मंगलवार को विशेष स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। यह शिविर कलेक्टर संबित मिश्रा के दिशा-निर्देश में आयोजित हुआ, जिसमें वरिष्ठ नागरिकों को एक ही स्थान पर समग्र स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराई गईं, शिविर में 60 से अधिक पेंशनरों ने भाग लिया। अनुभवी एवं विशेषज्ञ चिकित्सकों की देख-रेख में पेंशनरों की विस्तृत स्वास्थ्य जाँच की गई।
इस दौरान सामान्य स्वास्थ्य परीक्षण के साथ-साथ रक्तचाप एवं मधुमेह (शुगर) जाँच, ईसीजी, लैब टेस्टिंग, नेत्र परीक्षण, 2D इको तथा हियरिंग एड जैसी सुविधाएं प्रदान की गईं। शिविर की विशेषता यह रही कि सभी सेवाएं पूर्णतः निःशुल्क उपलब्ध कराई गईं। पेंशनरों को आवश्यक औषधियों का वितरण किया गया, वहीं ईसीजी, लैब टेस्टिंग, 2डी इको और हियरिंग एड की सुविधा भी बिना किसी शुल्क के प्रदान की गई। नेत्र परीक्षण के पश्चात पात्र पेंशनरों को नि:शुल्क चश्मा भी वितरित किया गया, जिससे उन्हें किसी प्रकार का आर्थिक भार नहीं उठाना पड़ा। इस सफल आयोजन में सीईओ जिला पंचायत श्रीमती नम्रता चौबे, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. बीआर. पुजारी, जिला कोषालय अधिकारी एमपी. टंडन तथा सिविल सर्जन डॉ. रत्ना ठाकुर का विशेष योगदान रहा। साथ ही छत्तीसगढ़ पेंशनधारी संघ, जिला बीजापुर (पंजीयन क्रमांक 1881) के जिला अध्यक्ष एवं उप-प्रांताध्यक्ष डीएस. राम का भी महत्वपूर्ण सहयोग प्राप्त हुआ। यह विशेष स्वास्थ्य शिविर पेंशनरों के लिए समय पर स्वास्थ्य जांच, निःशुल्क उपचार, औषधि वितरण एवं चश्मा वितरण की दृष्टि से अत्यंत सफल एवं लाभकारी सिद्ध हुआ, जिससे पेंशनरों ने संतोष व्यक्त किया।

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button