ChhattisgarhRegion
उदयनगर में तीन भालुओं का झुंड दिखा

कांकेर। जिले में रिहायशी इलाकों में वन्य प्राणियाें की आने का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। बीती देर रात कांकेर वन परिक्षेत्र के नेशनल हाईवे-30 स्थित उदयनगर क्षेत्र में तीन भालुओं का झुंड देखा गया। वन्य प्राणी भालुओं की मौजूदगी के चलते स्थानीय लोगों और राहगीरों में भय का माहौल बन गया।
स्थानीय निवासियों का कहना है कि जंगलों में भोजन और पानी की कमी के कारण वन्यजीव आबादी वाले क्षेत्रों की ओर रुख कर रहे हैं। इससे आम नागरिकों की सुरक्षा पर गंभीर खतरा मंडरा रहा है। घटना की जानकारी मिलने के बाद वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और लोगों से सतर्क रहने की अपील की। हालांकि ग्रामीणों ने विभाग से गश्त बढ़ाने, चेतावनी बोर्ड लगाने और स्थायी समाधान की मांग की है, ताकि भविष्य में किसी बड़ी घटना से बचा जा सके।







