ChhattisgarhMiscellaneous

850 श्रद्धालुओं का जत्था अयोध्या धाम रवाना, बाजे गाजे के साथ किया स्वागत

Share

बिलासपुर। श्रीरामलला दर्शन योजना के तहत भारत गौरव ट्रेन से बीते दिनों बिलासपुर संभाग के 850 श्रद्धालुओं को लेकर अयोध्या धाम के लिए रवाना हुई। रेलवे स्टेशन पर इस विशेष ट्रेन को जिला पंचायत अध्यक्ष राजेश सूर्यवंशी ने हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। इस अवसर पर मुंगेली जिला पंचायत के अध्यक्ष श्रीकांत पांडे, बिलासपुर जिला पंचायत के सीईओ संदीप अग्रवाल, पूर्व महापौर श्रीमती वाणी राव और नगर निगम के सभापति विनोद सोनी सहित अनेक जनप्रतिनिधि, जिला प्रशासन, छत्तीसगढ़ टूरिज्म बोर्ड के अधिकारी-कर्मचारी तथा रेलवे के कर्मचारी उपस्थित थे।
अयोध्या धाम की यात्रा पर जाने वाले श्रद्धालुओं का स्टेशन में भव्य स्वागत किया गया। गाजे-बाजे और पारंपरिक नृत्य के साथ तिलक लगाकर स्वागत किया गया। यह सभी लोग काशी विश्वनाथ का भी दर्शन करेंगे। योध्या धाम जाने वालों में बिलासपुर जिले के 225 यात्री शामिल हैं

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button