ChhattisgarhRegion

छत्तीसगढ़ ग्रीन समिट में खिला कला और संस्कृति का हरित संगम

Share


रायपुर। रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय, रायपुर (छत्तीसगढ़) के स्कूल ऑफ स्टडीज इन फिजिकल एजुकेशन में 25 नवम्बर 2025 को छत्तीसगढ़ ग्रीन समिट (द्वितीय संस्करण) के अंतर्गत ड्राइंग एवं पेंटिंग प्रतियोगिता का भव्य आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम VIBGYOR N.E. Foundation, महाराजा अग्रसेन इंटरनेशनल काॅलेज तथा आई.आई.टी. भिलाई के संयुक्त प्रयासों से संचालित हो रहा है। जिसमें अलग-अलग महाविद्यालय से 42 प्रतिभागियों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराते हुए पर्यावरण एवं संस्कृति के प्रति अपनी सृजनशील अभिव्यक्ति प्रस्तुत की।

छत्तीसगढ़ ग्रीन समिट में खिला कला और संस्कृति का हरित संगम
प्रतियोगिता का विषय “ग्रीन छत्तीसगढ़ ग्रीन इंडिया जनजातीय संस्कृति – पर्व एवं नायक” निर्धारित था। युवा कलाकारों ने प्रकृति संरक्षण, हरित जीवनशैली, जनजातीय सभ्यता, त्यौहारों की परंपरा और क्षेत्रीय नायकों के प्रेरक योगदान को अत्यंत आकर्षक और भावनात्मक रूप में उकेरा। उनकी कलाकृतियों में हरित तकनीक, प्राकृतिक संसाधनों के संरक्षण तथा सांस्कृतिक धरोहर के संवर्धन का बेहतर भविष्य साकार होता दिखाई दिया। पेंटिंग व स्केचिंग प्रतियोगिता में मैक काॅलेज से विभिन्न प्रतिभागी – जसप्रीत कौर, तुसारिका भोई, स्वाति पेरे, प्राची अग्रवाल, स्वाति पाटले रहीं।

छत्तीसगढ़ ग्रीन समिट में खिला कला और संस्कृति का हरित संगमछत्तीसगढ़ ग्रीन समिट में खिला कला और संस्कृति का हरित संगम
कार्यक्रम के दौरान पं. रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय के माननीय कुलपति प्रो. सच्चिदानंद शुक्ल ने उपस्थित होकर प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन किया तथा उनकी कला की सराहना करते हुए कहा कि इस प्रकार की प्रतियोगिताएँ विद्यार्थियों में पर्यावरणीय जागरूकता और सामाजिक जिम्मेदारियों की समझ को बढ़ाती हैं। आयोजन के संयोजक प्रो. राजीव चैधरी और ग्रीन समिट के कोऑर्डिनेटर प्रो. केशव कांत साहू की गरिमामयी उपस्थिति ने कार्यक्रम को और अधिक प्रेरणादायी बनाया।

छत्तीसगढ़ ग्रीन समिट में खिला कला और संस्कृति का हरित संगम


3 दिसंबर को रविशंकर परिसर में रील मेंकिग, नुक्कड़ नाटक तथा 7 दिसंबर को साइकल रैली भव्यता के साथ आयोजित किया जायेगा। मैक काॅलेज की प्राचार्य डाॅ. जास्मीन जोशी तथा उप-प्राचार्य डाॅ. श्वेता तिवारी ने सभी प्रतिभागी को शुभकामनाएं प्रेषित किया।
आयोजकों ने सभी प्रतिभागियों के उत्साह और प्रस्तुति की सराहना करते हुए घोषणा की चयनित उत्कृष्ट कलाकृतियों को आगामी ग्रीन समिट आयोजनों में प्रदर्शित किया जाएगा, जिससे युवा कलाकारों को व्यापक मंच प्रदान हो सके। प्रतियोगिता मे न केवल कला को प्रोत्साहित किया, बल्कि पर्यावरण एवं संस्कृति के संरक्षण का एक सार्थक संदेश भी समाज तक पहुँचाया।

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button