Chhattisgarh

अग्रवाल सभा द्वारा निकाली गई भव्य शोभा यात्रा

Share


रायपुर। अग्रवाल सभा रायपुर द्वारा अग्रसेन जयंती बड़े धूम धाम से आज अग्रसेन धाम मै मनाई गई।
जयंती कार्यक्रम के मुख्य अतिथि माननीय विष्णुदेव साय जी मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ एवं विशेष अतिथि माननीय बृजमोहन अग्रवालजी के उपस्थिति मै सम्पन्न हुआ।
अग्रवाल सभा के अध्यक्ष विजय अग्रवाल महामंत्री मनमोहन अग्रवाल प्रचार प्रसार प्रभारी योगेश अग्रवाल प्रमोद जैन ने बताया कि अग्रसेन जयंती के कार्यक्रमों की शुरूआत आज सुबह अग्रसेन भवन में महाराजा अग्रसेन जी की पूजा आरती से हुए अग्रसेन जी की पूजा आरती मै बड़ी संख्या में आज अग्रसेन भवन पहुंच कर अपने भगवान की पूजा आरती की
आरती पश्चात 11बजे से शोभा यात्रा निकाली गईं।
अग्रवाल सभा के अध्यक्ष विजय अग्रवाल प्रचार प्रसार प्रभारी योगेश अग्रवाल प्रमोद जैन शोभा यात्रा प्रभारी कैलाश अग्रवाल जयंती प्रभारी आनंद गोयल ने बताया कि शोभा यात्रा छत्तीसगढ़ के रजत जयंती पर छत्तीसगढ़ महतारी की विशेष झांकी निकाली गई साथ हे अग्रवाल सभा के द्वारा अग्रवाल सभा के 19 मोहल्लों को 6 जोन मै रखा गया था जिसी 6झांकी साथ मै थी आज के शोभा यात्रा छत्तीसगढ़ महतारी एवं देश भक्ति से ओत पोत था।
शोभा यात्रा मै छत्तीसगढ़ महतारी के साथ ऑपरेशन सिंदूर ,खाटू श्याम बाबा ,के साथ हे देश भक्ति से प्रेरित सभी झाकियों ने शहर वासियों का ध्यान अपनी और खींचा।
शोभा यात्रा अग्रसेन भवन जवाहर नगर से चालू हुए जो जवाहर नगर
रामसागर पारा राठौड़ चौक तेलघानी नाका भैंसठान रोड अग्रसेन चौक होते हुए गोदावरी परिसर समता कॉलोनी पहुंची
शोभा यात्रा का जगह जगह अनेक सामाजिक एवं व्यापारिक संगठनों ने जोरदार स्वागत किया
जयंती का मुख्य कार्यक्रम शाम अग्रसेन धाम मै आयोजित की गई।
कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि माननीय विष्णुदेव साय जी मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ विशिष्ट अतिथि माननीय बृजमोहन अग्रवालजी ने महाराज अग्रसेन जी के प्रतिमा पर माल्यार्पण के साथ दीप प्रज्वलन कर किया।
अग्रसेन जयंती पर आज अतिथियों द्वारा अग्रवाल समाज के प्रतिभावान बच्चों को सम्मानित किया साथ ही मुख्य कार्यक्रम मै आयोजित विभिन प्रतियोगिता के विजेता प्रतिभागी को भी पुरस्कृत किया।
साथ हे आज समस्त मोहल्ला मै अग्रसेवा दिवस मनाया गया जिसमें समस्त पदाधिकारियों ने अपने अपने मोहले मै कही भंडारे का आयोजन कही फल का वितरण कही बाल आश्रम वृद्धा आश्रम मै सेवा कार्य के साथ जरूरत की वस्तुएं दी
कार्यक्रम का संचालन अग्रवाल सभा के महामंत्री मनमोहन अग्रवाल एवं आभार प्रकट जयंती प्रभारी आनंद गोयल द्वारा किया।
आज के संपूर्ण कार्यक्रम मै अग्रवाल सभा के अध्यक्ष विजय अग्रवाल के मार्गदर्शन एवं दिशा निर्देश पर कार्यक्रम सम्पन्न हुए
कार्यक्रम को सफल बनाने महिला मंडल युवा मंडल एवं युवती मंडल द्वार ने सराहनीय कार्य कर संपूर्ण जयंती कार्यक्रम को सफल बनाया।
आज के संपूर्ण कार्यक्रम मै अग्रवाल सभा के समस्त पदाधिकारियों के साथ शहर के अग्र बंधु ने अपना व्यवसाय बंद रख संपूर्ण कार्यक्रम मै अपनी सहभागिता रखी।

आज के कार्यक्रम मै अध्यक्ष विजय अग्रवाल संरक्षक नवल अग्रवाल सियारामजी अग्रवाल महामंत्री मनमोहन अग्रवाल उपाध्यक रमेश अग्रवाल जे पी अग्रवाल विनोद अग्रवाल प्रदीप अग्रवाल मनीष अग्रवाल हरिभलब अग्रवाल कोषाध्यक प्रेम अग्रवाल योगेश अग्रवाल मंत्री कमल अग्रवाल प्रमोद जैन विनय बजाज मनोज अग्रवाल संजय चौधरी संजय अग्रवाल संगठन मंत्री योगी अग्रवाल प्रचार प्रसार प्रभारी योगेश अग्रवाल अग्रवाल सतपाल जैन कृष्ण कुमार अग्रवाल डॉक्टर कमलेश अग्रवाल हनुमान प्रसाद अग्रवाल जयंती प्रभारी आनंद गोयल शोभा यात्रा प्रभारी कैलाश अग्रवाल।
महिला मंडल अध्यक्ष ममता अग्रवाल महामंत्री राजरानी बंसल युवा मंडल अध्यक्ष सौरभ अग्रवाल महामंत्री वेदांत अग्रवाल युवती मंडल अध्यक्ष कंचन अग्रवाल महामंत्री श्रद्धा अग्रवाल सहित शहर के अग्र बंधु उपस्थित थे।

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button