फिल्म ‘राहु-केतु’ के प्रमोशन के लिए उज्जैन में हुआ भव्य कार्यक्रम

मध्य प्रदेश की धार्मिक नगरी उज्जैन फिल्मी दुनिया के केंद्र में आ गई है, जब पॉलिटेक्निक कॉलेज ग्राउंड पर बॉलीवुड की अपकमिंग फिल्म ‘राहु-केतु’ का प्रमोशन कार्यक्रम धूमधाम से आयोजित किया गया। इस मौके पर फिल्म का नया गीत लॉन्च किया गया, जिसे मशहूर रैपर-सिंगर राजा कुमारी ने प्रस्तुत किया। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव मुख्य अतिथि रहे और उन्होंने फिल्म के कलाकारों को शुभकामनाएं दीं। फिल्म की स्टार कास्ट में पुलकित सम्राट, वरुण शर्मा, राजा कुमारी और शालिनी पांडे शामिल हैं। पुलकित और वरुण की जोड़ी ‘फुकरे’ सीरीज से लोकप्रिय है और इस फिल्म में भी वे कॉमेडी का तड़का लगाएंगे। विपुल विग के निर्देशन में बनी यह फिल्म लोककथाओं और ज्योतिष पर आधारित है और 16 जनवरी 2026 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। प्रमोशन कार्यक्रम में गीत लॉन्च और कलाकारों के मनोरंजन से दर्शकों में फिल्म को लेकर उत्साह बढ़ गया।







