इंस्टीट्यूट ऑफ आर्ट एंड डिजाइन की ओर से फाइन आर्ट ग्रैंड शो का हुआ भव्य आयोजन
इंस्टीट्यूट ऑफ आर्ट एंड डिजाइन की ओर से फाइन आर्ट ग्रैंड शो का 17 अप्रेल से 21 अप्रेल तक आयोजन किया गया। इस दौरान पेंटिंग एग्जीबिशन और लाइव पेंटिंग भी हुआ। 7 दिवसी एग्जीबिशन में 40 स्टूडेंट्स की 45 से अधिक पेंटिंग्स एग्जिबिट की गई है।
यहां चारु स्मिता रात्रे ने बताई कि उनके द्वारा बनाई गई पेंटिंग में एक बूढ़ी महिला की बहुत ही यथार्थवादी तस्वीर, उसके चेहरे पर जटिल विवरण, झुर्रियाँ और बारीक विवरण दिखाने और उसे जीवंत बनाने के लिए हर संभव प्रयास किया गया है। इस पोर्ट्रेट को तैयार करने में गहनता से काम करने का नया अनुभव मिला और इसमें 18 घंटे का समय लगा।
चारू स्मिता रात्रे मंत्रालय महानदी भवन में पदस्थ अवर सचिव वित्त विभाग श्री इंद्रप्रकाश रात्रे और श्रीमती मीना (माला) रात्रे की सुपुत्री है।
सेंटर के इनोग्रेशन में इंदिरा कला संगीत विश्वविद्यालय खैरागढ़ की वीसी पद्मश्रीच मोक्षदा चंद्राकर, आर्टिस्ट प्रमोद साहू व अन्य मौजूद थे।