Chhattisgarh

आचार्य विद्यासागर की पुण्यतिथि पर डोंगरगढ़ में भव्य आयोजन, भारत रत्न की मांग को मिला समर्थन

Share

डोंगरगढ़ स्थित चन्द्रगिरि तीर्थ में जैन धर्म के महान संत आचार्य श्री 108 विद्यासागर जी महाराज की दूसरी पुण्यतिथि के अवसर पर राष्ट्रीय स्तर का श्रद्धा और स्मृति आयोजन हो रहा है, जहां देशभर से श्रद्धालु पहुंच रहे हैं। इस अवसर पर दिनभर भक्ति, आराधना, स्मृति कार्यक्रम और सांस्कृतिक आयोजन किए जा रहे हैं। आचार्य विद्यासागर जी महाराज के तप, त्याग, संयम और नैतिक मूल्यों से प्रेरित जीवन को याद करते हुए जैन समाज और विभिन्न सामाजिक संगठनों द्वारा उन्हें भारत रत्न दिए जाने की मांग तेज हो गई है। इस आयोजन को राष्ट्रीय पहचान दिलाने के उद्देश्य से केंद्रीय कृषि एवं ग्रामीण विकास मंत्री शिवराज सिंह चौहान समेत कई प्रमुख नेता 27 जनवरी को डोंगरगढ़ प्रवास पर रहेंगे और चन्द्रगिरि तीर्थ पहुंचकर समाधि स्थल पर दर्शन करेंगे। स्थानीय लोगों का मानना है कि इस आयोजन और केंद्रीय मंत्री की उपस्थिति से न केवल चन्द्रगिरि तीर्थ को राष्ट्रीय पहचान मिलेगी, बल्कि आचार्य विद्यासागर जी महाराज को भारत रत्न देने की मांग को भी एक मजबूत और प्रभावी मंच प्राप्त होगा।

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button