श्री सीमंधर स्वामी जैन मंदिर व चमत्कारी दादाबाड़ी में सोने चांदी के बरक व दिव्य औषधियों से 18 अभिषेक महापूजन कल

रायपुर। खरतरगच्छाधिपति आचार्य भगवंत श्री जिनमणि प्रभ सूरीश्वर जी द्वारा प्रतिष्ठित श्री सीमंधर स्वामी जैन मंदिर व चमत्कारी श्री जिनकुशल सूरि जैन दादाबाड़ी , भैरव सोसायटी में प्राण प्रतिष्ठित सभी प्रतिमाओं का सोने चांदी के बरक व दिव्य ओषधियों , पवित्र नदियों के सुगंधित जल इत्यादि से 18 अभिषेक महापूजन विधान कल प्रातः 9 बजे से होगा । श्री सीमंधर स्वामी जैन मंदिर व दादाबाड़ी ट्रस्ट के अध्यक्ष संतोष बैद व महासचिव महेन्द्र कोचर ने बताया कि सभी मूर्तियों के ओप का कार्य विशेष कारीगरों के माध्यम से कराया गया है । प्रतिमाओं में हुई अशातनाओं से शुद्धिकरण हेतु पुनः पूजन के पूर्व 18 अभिषेक विधान किया जाता है । जिनमंदिर की सभी 18 प्रतिमाओं का 18 श्रद्धालु परिवारों द्वारा मंत्रोच्चार व द्रव्यों से प्रसिद्ध विधिकारक श्री विमल गोलेछा के मार्गदर्शन में विधान सम्पन्न किया जावेगा।







