Chhattisgarh
पं.रविवि को A+ ग्रेडिंग छग के लिए गौरव की बात : वैभव

भिलाई। पं.रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय के पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष वैभव सिंह ठाकुर ने पं.रविवि को नैक द्वारा A+ ग्रेडिंग से नवाजे जाने पर विश्वविद्यालय प्रबंधन व विश्वविद्यालय के समस्त छात्रों को शुभकामनाएं दिया उन्होने कहा B++ से अब रविवि के A+ ग्रेड हो जाने से विश्वविद्यालय को केंद्र के योजनाओ व केंद्रीय बजट से विशेष पैकेज लेने में मदद मिलेगी जिससे छात्र कल्याण में विश्वविद्यालय और तेजी से कार्य कर सकेगा व इसके अलावा अब छात्रों के मार्कशीट में A+ ग्रेडिंग दर्शाया जाएगा जो छात्रों के अंक सूची को देशभर में विशिष्ट दर्जा और महत्तवपूर्ण भूमिका निभाएगा, मैं पं.रविवि के कुलपति व संपूर्ण प्रबंधन को इसके लिए बहुत बहुत बधाई शुभकामनाएं देता हूं व विश्वविद्यालय प्रबंधन के इस उपलब्धि के लिए सराहना करता हूं , छत्तीसगढ़ प्रदेश के लिए यह गौरव का क्षण है।
