Chhattisgarh

आदिवासी अंचल में संस्कृति की झलक, SSB कैंप में लोहड़ी उत्सव

Share

जिले के आदिवासी अंचल भानुप्रतापपुर के समीप केवटी स्थित सशस्त्र सीमा बल (SSB) की 33वीं बटालियन में तैनात जवानों और अधिकारियों ने लोहड़ी पर्व को पूरे उत्साह और हर्षोल्लास के साथ मनाया, जहां सुरक्षा शिविरों में पारंपरिक तरीके से अलाव जलाकर लोहड़ी की खुशियां साझा की गईं। इस अवसर पर जवानों और अधिकारियों ने एक-दूसरे को लोहड़ी की शुभकामनाएं दीं, पारंपरिक गीतों और नृत्य के माध्यम से पर्व की रौनक बढ़ाई तथा आपसी भाईचारे और सौहार्द का संदेश दिया। सीमित संसाधनों और कठिन परिस्थितियों के बावजूद जवानों का उत्साह देखते ही बनता था, जिसकी झलक सामने आई तस्वीरों में भी दिखी, जहां अधिकारी और जवान नृत्य करते नजर आए। यह आयोजन न केवल सांस्कृतिक परंपराओं से जुड़े रहने का प्रतीक बना, बल्कि बल के जवानों के मनोबल, एकता और सकारात्मक ऊर्जा को भी मजबूत करता नजर आया।

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button