ChhattisgarhCrime
जंगल में चट्टानों के बीच बुरी हालत में मिली युवती, गैंगरेप की हुई थी शिकार

कवर्धा। शहर के कुकदूर थाना क्षेत्र में एक युवती के साथ कई लोगों ने सामूहिक दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया है। घटना के बाद आरोपी युवती को जंगल में चट्टानों के बीच बुरी हालत में छोड़कर भाग गए। मामला बंदौरा क्षेत्र का बताया जा रहा है।
जानकारी के मुताबिक, लोगों ने जंगल में एक युवती को बेहोशी की हालत में देखा और तत्काल इसकी सुचना पुलिस को दी। पुलिस मौके पर पहुंची और युवती को गंभीर हालत में इलाज के लिए अस्पताल ले गई। अस्पताल में जांच के बाद यह स्पष्ट हो गया कि युवती के साथ गैंगरेप हुआ है। मेडिकल रिपोर्ट में भी इसकी पुष्टि हुई है। इसके बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपियों की खोजबीन शुरू कर दी है। बहरहाल पीड़िता का उपचार अस्पताल में चल रहा है।
