ChhattisgarhMiscellaneous
नाला पार करते महिला के हाथ से फिसलकर बच्ची बही

सूरजपुर। नाला पार करते समय मां की गोद से गिरकर तीन माह की बच्ची बह गई। घटना की सूचना मिलते ही डीडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची है और बच्ची की तलाश में जुट गई। यह घटना सूरजपूर कोतवाली थाना क्षेत्र के मगरिहा नाला की है। आज 12:20 बजे सरिता पति स्वर्गीय अमर सिंह अपने 3 माह की बच्ची को गोद में लेकर मगरिहा नाला पार कर रही थी। इसी दौरान पानी के तेज बहाव में हाथ से बच्ची फिसलकर गिर गई और बह गई। इसकी सूचना पर डीडीआरएफ की टीम तत्काल घटना स्थल पहुंची। बच्ची की तलाश में टीम सर्च ऑपरेशन चला रही।
