ChhattisgarhCrimeRegion
जिम जा रही युवती को वाहन ने मारी ठोकर, मौत
भिलाई नगर। भिलाई-3 में जनता स्कूल मिडिल कट से थोड़ा पहले शनिवार की सुबह मृतका सौम्या तिवारी रोजाना की तरह पैदल जिम जा रही थी कि किसी अज्ञात वाहन ने उन्हें ठोकर मार दी जिससे उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई। पुलिस ने अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार बाजार चौक भिलाई-3 निवासी सौम्या तिवारी पिता कमलेश तिवारी (23 वर्ष) रोजाना की तरह जिम जाने के लिए पैदल निकली थी कि जनता स्कूल मिडिल कट से थोड़ा पहले फोरलेन की मेन लेन से रायपुर की ओर जा रही किसी वाहन ने अनियंत्रित होकर उसे जोरदार ठोकर मार दी जिससे सौम्या की घटना स्थल पर ही मौत हो गई। ठोकर मारने के बाद अज्ञात वाहन चालकवापस मेन लेन में जाकर फरार हो गया।