ChhattisgarhCrime
दो बाइक में भिड़ंत से युवती सड़क पर गिरी, टैंकर ने कुचला

सूरजपुर। दो बाइक में आमने-सामने की भिड़ंत के बाद सड़क पर गिरी युवती को टैंकर ने रौंदा। इससे उसकी मौत हो गई। इस घटना में तीन अन्य लोग घायल हो गए हैं। घटना भटगांव थाने के कपसरा इलाके की है। जहां दो बाइक की आमने-सामने की भिड़ंत से उस पर सवार युवती सड़क पर गिर गई। जिसे पीछे से आ रहे डीजल टैंकर ने कुचल दिया। इससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। इसके बाद टैंकर चालक को पुलिस ने पकड़ा।
वहीं दुर्घटना में घायल तीन अन्य सवारों को उपचार के लिए अंबिकापुर मेडिकल कॉलेज में उपचार के लिए भर्ती किया गया है। पुलिस मर्ग कायम कर जांच में जुटी है।
