Chhattisgarh
दुर्ग मुरमुंदा फैक्ट्री में ब्लास्ट के साथ आग लगी

दुर्ग जिले के मुरमुंदा गांव स्थित श्री साईं इंडस्ट्रीज गद्दा मैन्युफैक्चरिंग फैक्ट्री में रविवार देर रात अचानक आग लग गई, जिससे संचालक अश्वनी वर्मा को लगभग दो करोड़ रुपये का नुकसान हुआ। घटना की सूचना मिलने पर कुम्हरी थाना एवं दुर्ग अग्निशमन विभाग की 6 दमकल टीम मौके पर पहुंची और चारों तरफ से पानी की बौछार कर 4 गाड़ियों के पानी के सहयोग से आग पर कड़ी मशक्कत के बाद काबू पाया। आग लगने के दौरान फैक्ट्री में रखे फोम चिपकाने वाले केमिकल ड्रम ब्लास्ट हो गए, जिससे समान जलकर राख हो गया और फैक्ट्री का स्ट्रक्चर भी क्षतिग्रस्त हो गया। कर्मचारियों ने दमकल कर्मियों के साथ मिलकर आग बुझाने में मदद की। फिलहाल आग लगने का कारण अज्ञात है और कुम्हरी थाना पुलिस इसकी जांच कर रही है।






