ChhattisgarhCrimeRegion

पांच लाख की इनामी महिला नक्सली एलओएस कमाण्डर ने किया आत्मसमर्पण

Share


दंतेवाड़ा। जिले में चलये जा रहे नक्सल उन्मूलन अभियान लोन वर्राटू के तहत मुख्य धारा से भटके हुए नक्सलियों को समाज की मुख्यधारा में जोडऩे के लिए लगातार संपर्क एवं संवाद कर शासन की नक्सल पुनर्वास नीति के तहत उनको लाभ दिया जा रहा है. लोन वर्राटू का ही परिणाम है कि बड़ी संख्या में नक्सली आत्म समर्पण कर मुख्य धारा में जुड़ रहे हैं। इसी कड़ी में 5 लाख की इनामी महिला नक्सली केरलापाल एरिया कमेटी सदस्य नागाराम एलओएस कमाण्डर हड़मे माड़वी ने पुलिस उप महानिरीक्षक दन्तेवाड़ा रेंज कमलोचन कश्यप, पुलिस अधीक्षक गौरव राय ,अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रामकुमार बर्मन के समक्ष डीआरजी कार्यालय दन्तेवाड़ा में आत्मसमर्पण कर दिया है। आत्मसमर्पित महिला नक्सली को पुनर्वास नीति के तहत 25 हजार रूपये की सहायता राशि दी जाएगी.इसी के साथ छत्तीसगढ़ शासन द्वारा मिलने वाली दूसरी सुविधाएं मिलेंगी। लोन वर्राटू अभियान के तहत अब तक दंतेवाड़ा जिले में 207 इनामी सहित कुल 887 नक्सलियों ने आत्मसमर्पण कर समाज के मुख्यधारा में जुडऩे का संकल्प लिया है।

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button