ChhattisgarhRegion

प्रेशर आईईडी विस्फोट से मादा भालू की हुई मौत, भूखे नवजातों ने भी तोड़ा दम

Share


दंतेवाड़ा। बारसूर थाना क्षेत्र अंर्तगत कोहकाबेड़ा के पास नक्सलियों की बिछाई प्रेसर आईईडी की चपेट में आकर एक वन्य प्राणी मादा भालू की मौत हो गई, वहीं उसके दो शावकों ने भी भूख की वजह से दम तोड़ दिया। आज गुरुवार सुबह ग्रामीणों ने देखा कि आईईडी ब्लास्ट हुई थी, जिसकी चपेट में एक वन्य प्राणी मादा भालू खून से लथपथ मरी पड़ी है। उसके ऊपर उसके दो नवजात बच्चे हैं, ग्रामीणों ने जब पास जाकर देखा तो तीनों मृत पड़े हुए थे।
उल्लेखनिय है कि बस्तर संभाग के नक्सल प्रभावित इलाकों में सुरक्षाबलों को नुकसान पहुंचाने के लिए नक्सली प्रेशर आईईडी लगाते हैं। नक्सलियों के इस षड्यंत्र का शिकार बेकसूरों को होना पड़ता है। इसी इलाके में नक्सलियों के बिछाए गये प्रेशर आईईडी में फंसकर एक ग्रामीण की भी मौत हो चुकी है। इस बार नक्सलियों के इस जाल में मादा भालू फंस गई। आईईडी ब्लास्ट होते ही उसकी मौत हो गई, मां को मृत पड़ा देख मादा भालू के दो नवजातों ने भी भूख से तड़प-तड़प कर दम तोड़ दिया। विदित हो कि इससे पहले बस्तर संभाग के नक्सल प्रभावित अलग-अलग इलाकों में नक्सलियों द्वारा बिछाई गई आईईडी की चपेट में आकर कई ग्रामीणों, जानवरों की मौत हो चुकी है।

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button