Madhya Pradesh
निर्माणाधीन मंदिर के पास जर्जर दीवार गिरी, पति-पत्नी घायल

मध्य प्रदेश के मंडला जिले में रविवार को एक बड़ा हादसा हो गया, जब नैनपुर ब्लॉक के बुधवारी क्षेत्र में निर्माणाधीन जैन मंदिर से लगी जर्जर दीवार अचानक भरभराकर गिर गई। इस हादसे में मजदूरी कर रहे पति-पत्नी रेखा भूरिया और गणेश भूरिया गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें पहले सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया और बाद में सिवनी रेफर कर दिया गया। बताया जा रहा है कि यह दीवार वर्षों पुरानी थी और प्रशासन द्वारा पहले ही डेंजर जोन घोषित की जा चुकी थी, बावजूद इसके आसपास सब्जी और अन्य दुकानों का संचालन होता रहा। घटना ने प्रशासनिक लापरवाही को उजागर किया है। तहसीलदार ने बताया कि नगर पालिका की मदद से दुकानदारों को हटाया जा रहा है और दीवार हटाने की प्रक्रिया शुरू की जाएगी, ताकि भविष्य में किसी बड़े हादसे से बचा जा सके।







