ChhattisgarhCrimeRegion

रायपुर से आकर चोरी की तीन वारदातों को अंजाम देने वाला शातिर चोर गिरफ्तार

Share


जगदलपुर। जिले के बस्तर थाना पुलिस ने हाल ही में हुई चोरी की तीन वारदातों को सुलझाते हुए एक ऐसे शातिर चोर को पकड़ा है, जिसने चोरी के सारे पुराने रिकॉर्ड तोड़ दिए, इस चोर ने लाखों के महंगे सामान को छोड़कर सिर्फ सिगरेट और गुटखा को निशाना बनाया, जिससे पुलिस ने अंदाज़ा लगाया कि यह शायद कोई चेन-स्मोकर या तंबाकू प्रेमी चोर था। पुलिस अधीक्षक शलभ सिन्हा के निर्देश पर, बस्तर पुलिस और सायबर सेल की टीम ने मिलकर चोरी के आरोपी यादराम पटेल (उम्र 32 वर्ष) को महासमुंद से गिरपतार किया है। बस्तर पुलिस ने चोरी के तीनों मामलों को सुलझाकर जनता को बड़ी राहत दी है। बस्तर थाना पुलिस ने आरोपी के विरूद्ध कार्यवाही उपरांत रिमांड पर रवाना किया गया ।
चोरी का आरोपी यादराम पटेल ने पूछताछ में कबूल किया कि वह चोरी करने लिए खास तौर पर रायपुर से जगदलपुर आता था, उसने कुल तीन वारदातों को अंजाम दिया है, जिसमें 3अक्टूबर 2025 को तोकापाल (परपा थाना क्षेत्र) स्थित किराना दुकान से 15 अक्टूबर 2025 और 28 अक्टूबर 2025 को बस्तर (बस्तर थाना क्षेत्र) बस्तर मेन चौक स्थित किराना दुकान से चोरी की वारदात को अंजाम दिया। उसका तरीका फिल्मी था, वह शटर तोडने की मेहनत करने के बजाय, वायर कटर से दुकान की छत का टीना शेड काटकर अंदर घुसता था। सबसे मज़ेदार बात यह है कि बस्तर चौक की थोक किराना दुकान में लाखों का अन्य महंगा सामान भरा था, लेकिन इसकी नज़र सिर्फ अपनी तलब पर थी. उन्होंने चुन-चुनकर 18 से 19 पुड़े सिगरेट और 70 पैकेट गुटखा की चोरी किए । चोरी के इस धुएं और गुटखे के माल को आरोपी ने रायपुर रेलवे स्टेशन पर घूम-घूमकर यात्रियों को बेचा, जैसे वह कोई चलता-फिरता वेंडिंग मशीन हो।
पुलिस को आरोपी के राजिम वाले किराए के मकान से 75 हजार नगद बरामद हुए, लेकिन उससे भी ज़्यादा चौंकाने वाली बात यह रही कि उसने चोरी के पैसों से अपनी लग्ज़री लाइ$फ शुरू कर दी थी। नई एलईडी टीव्ही 9 हजार में खरीदा, फिलिप्स साउण्ड बाक्स 3 हजार में खरीदा, नई स्कुटी 15 हजार में अपनी बहन के नाम पर खरीदा। आरोपी यादराम ने चोरी की कमाई से टीव्ही और साउंड सिस्टम खऱीदा, लेकिन शायद उसे यह नहीं पता था कि जेल में सिगरेट के साथ-साथ मनोरंजन के भी लाले पड़ जाते हैं!

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button