Chhattisgarh
हाथियों के दल में शावक की तालाब में मृत्यु, वन विभाग ने अंतिम संस्कार किया

रायगढ़ के बंगुरसिया सर्किल में बड़झरिया तालाब में हाथी के शावक के डूबने से मौत हो गई। रात के समय नहाने आए हाथियों के दल में शावक गहरे पानी में चला गया और डूब गया। पिछले कुछ दिनों से क्षेत्र में 32 हाथियों का दल विचरण कर रहा है, जिससे गांवों में सतर्कता बढ़ा दी गई थी। वन विभाग के अधिकारियों ने शावक के शव का इंद्रा विहार में अंतिम संस्कार कराया। जिले में पिछले तीन महीनों में यह हाथी की मौत की पांचवीं घटना है। एसडीओ फॉरेस्ट मनमोहन मिश्रा ने बताया कि शावक की मौत का सटीक कारण पोस्टमार्टम रिपोर्ट से ही स्पष्ट होगा।







