Chhattisgarh

हाथियों के दल में शावक की तालाब में मृत्यु, वन विभाग ने अंतिम संस्कार किया

Share

रायगढ़ के बंगुरसिया सर्किल में बड़झरिया तालाब में हाथी के शावक के डूबने से मौत हो गई। रात के समय नहाने आए हाथियों के दल में शावक गहरे पानी में चला गया और डूब गया। पिछले कुछ दिनों से क्षेत्र में 32 हाथियों का दल विचरण कर रहा है, जिससे गांवों में सतर्कता बढ़ा दी गई थी। वन विभाग के अधिकारियों ने शावक के शव का इंद्रा विहार में अंतिम संस्कार कराया। जिले में पिछले तीन महीनों में यह हाथी की मौत की पांचवीं घटना है। एसडीओ फॉरेस्ट मनमोहन मिश्रा ने बताया कि शावक की मौत का सटीक कारण पोस्टमार्टम रिपोर्ट से ही स्पष्ट होगा।

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button