ChhattisgarhRegion

बस्तर में पदस्थ सीआरपीएफ के जवान की हार्ट अटैक से मौत

Share


जगदलपुर। बस्तर जिले के कोलेंग में स्थित 80 वीं बटालियन में आरक्षक के पद पर पदस्थ एक सीआरपीएफ जवान ए. परमा शिवम उम्र 50 वर्ष निवासी तमिलनाडु के विरुधुनगर, शिवाकाशी के अचानक सीने में दर्द उठने से हार्ट अटैक से मौत हो गई है। मिली जानकारी के अनुसार रात में डिनर के बाद कैंप में टहल रहे थे। इसी दौरान अचानक सीने में दर्द उठा, उसे अस्पताल लाने से पहले ही उन्होंने दम तोड़ दिया।
मृतक जवान जवान ए. परमा शिवम कुछ समय पहले ही बस्तर जिले के कोलेंग में पदस्थ हुए थे। बुधवार की रात कैंप मेस में खाना खाने के बाद फोन में परिवार वालों से बात करते टहल रहे थे। इसी बीच इसके सीने में दर्द हुआ। जिसके बाद कैंप में ही स्थित मेडिकल में दवा लेने के लिए गए। जहां जवान अचानक बेहोश होकर नीचे गिर गया। जिसके बाद वहां मौजूद जवानों ने इसकी जानकारी सीआरपीएफ अधिकारियों को दी। जिसके बाद जवान को सीधे डिमरापाल मेडिकल कॉलेज लाया गया। जहां इलाज से पहले ही जवान ने दम तोड़ दिया। डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। आज गुरूवार को मृतक जवान का पोस्टमॉर्टम के बाद जवान के शव को उनके गृहग्राम तमिलनाडु भेज दिया गया है। प्रथम दृष्टया हार्ट अटैक से उनकी मौत की संभावना व्यक्त की जा रही है। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत की असली वजह सामने आ पाएगी।

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button