देवसर वाली माता के दरबार में उमड़ा भक्तों का सैलाब
पंकज जोशी, सुमन स्वामी, तुलिका डांस गु्रप, विकाश मालवी की प्रस्तुति से झूमे श्रोता
देवसर धाम भिवानी के पुजारी वेदप्रकाश जी रहे मौजूद
रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी में तीसरी बार कुलदेवी देवसर वाली माता का भव्य, दिव्य व अलौकिक मंगलपाठ व भजन संध्या में बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने हिस्सा लिया। कार्यक्रम की शुरूआत दोपहर 12 बजे माता की पूजा-अर्चना, सवामनि, 56 भोग व मेवा भोग के साथ हुई। लंबी कतार लगाकर लोगों ने पूरी आस्था और श्रद्धा के साथ माता की ज्योत ली। 2.30 बजे से गणेश जी की वंदना के साथ मंगलपाठ की शुरूआत कोलकाता से आए पंकज जोशी एण्ड पार्टी द्वारा की गई।
कार्यक्रम श्री देवसर माता सेवा समिति द्वारा आयोजित किया जा रहा है इस दौरान कोलकाता से मंगाए गए आकर्षक फूलों से माता के दरबार को सजाया गया था। मंगलपाठ के दौरान प्रकट उत्सव, चुनरी उत्सव, गजरा उत्सव, बधाई उत्सव आदि का आयोजन पारपंपरिक व विधि-विधान तरीके से किया गया। भिवानी स्थित देवसर धाम के पुजारी श्रद्धेय वेदप्रकाश जी ने पूरे आस्था व उत्साह के साथ पूजा-पाठ अनुष्ठान को संपन्न कराया। वहीं पूरे वक्त कार्यक्रम में उपस्थित रह श्रद्धालुओं को आशीर्वाद व प्रसाद भेंट करते रहे। मंगलपाठ पाठ के दौरान झांकी व नृत्य नाटिका कोलकाता के मशहूर तुलिका डांस गु्रप द्वारा प्रस्तुत किया गया। बीच-बीच में भजनों की श्रृंखला भी चलती रही। अंत में आरती व प्रसाद का वितरण किया गया।
पंकज जोशी ने बांधा समा
कोलकाता के पंकज जोशी ने मंगलपाठ के साथ माता के भजनों को गाकर उपस्थित लोगों को झूमने पर मजबूर कर दिया। एक तान पर 21 बार जय माता दी बुलावाकर महौल बना दिया। वे 1500 कीर्तन एवं 255 से अधिक मंगलपाठ कर चुके है। वर्ष 2019 में भागलपुर में 10000 भक्तों के बीच मंगलपाठ वाचन कर सबसे बड़े मंगलपाठ करने की ख्याति उन्हें प्राप्त है।
हरियाणवी गायिका सुमन स्वामी ने मचाया धमाल
प्रसिद्ध हरियाणवी व हिन्दी गायिका वृंदावन की सुमन स्वामी ने माता के व खाटू श्याम बाबा के भजनों से श्रद्धालुओं को अपनी जगह में खड़े होने को विवश कर दिया। उन्होंने सारे बिगड़े काम बना दे देवसर वाली मां, मैय्या की ज्योत जगा ले, माता तूने इतना दिया मेरी झोली भर गई, ओ सांवरे अगर तू साथ जैसे भजन गाकर धर्म प्रेमियों को झूमने के लिए मजबूर कर दिया।
कीलें-कांच पर 251 दीयों संग नृत्य
देश-विदेश में मशहूर छिंदवाड़ा के विकाश मालवी ने अपने सिर पर 251 दीए रखकर छत्तीसगढ़ी भजनोंं पर नृत्य किया। वहीं चार इंची खड़े कीलों पर भी खड़े रहकर डांस किया। कांच के टुकड़ों को जमीन में बिखेर कर उसपर नंगे पांव, सिर पर दिए रख पूरी ताल के साथा अपनी प्रस्तुति दी। जिससे श्रोता मंत्र मुग्ध होकर तालियां बजाते रहे।
विशाल स्वास्थ्य शिविर का आयोजन
विशाल स्वास्थ्य शिविर का भी आयोजन किया गया था जिसमें रामकृष्ण केयर हास्पिटल द्वारा बी.पी., शुगर, ईसीजी व जनरल चेकअप किया गया। हॉस्पिटल के प्रशिक्षित डॉक्टरों की टीम ने स्वास्थ्य की जांच कर उचित सलाह दी। ओम आई हास्पिटल रायपुर द्वारा आंखों की जांच की गई जिसमें बड़ी संख्या में लोगों ने हिस्सा लिया। डॉ. ताम्रकर क्लिनिक के डॉ. अंशुल ताम्रकर बीडीएस डेंटल सर्जन द्वारा दांतो की जांच कर मुफ्त दवा भी दी गई। एवं डॉ. दीक्षा ताम्रकर, होमयोपैथी फिजीशियन द्वारा होमयोपैथी चिकित्सा से लोगों की समस्याओं का निदान कर सात दिन की दवा मुफ्त दी गई। वैष्णवी क्लिनिक की संचालक स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ. सुषमा अग्रवाल द्वारा महिलाओं की समस्याओं की जांच कर उनके निदान की सलाह दी गई।