Madhya Pradesh
35 गोवंश से भरा कंटेनर पकड़ा, पुलिस और हिंदू संगठनों की संयुक्त कार्रवाई

मध्य प्रदेश के बैतूल में भोपाल-नागपुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर गोवंश तस्करी का एक बड़ा मामला सामने आया है। ग्राम भिलाई के पास हिंदू संगठनों के सक्रिय कार्यकर्ताओं और पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में 35 गोवंश से भरा एक कंटेनर पकड़ा गया। जानकारी के अनुसार, यह कंटेनर शिवपुरी से भरा हुआ था और हैदराबाद की ओर अवैध रूप से ले जाया जा रहा था। जैसे ही यह सूचना हिंदू संगठनों के युवाओं को मिली, उन्होंने तुरंत कंटेनर का पीछा शुरू किया और मुलताई थाना पुलिस को सूचित किया। पुलिस मौके पर पहुंचकर कंटेनर को रोकने में सफल रही और चालक को हिरासत में लिया। कार्रवाई के दौरान सैकड़ों लोग मौके पर जमा हो गए, लेकिन पुलिस ने कानून-व्यवस्था बनाए रखी। फिलहाल, पुलिस मामले की जांच कर रही है और कंटेनर में भरे गए गोवंशों की संख्या व उनकी स्थिति की पुष्टि कर रही है।







