महासमुंद में पदस्थ आरक्षक 15 किलो 700 ग्राम गांजे के साथ गिरफ्तार

जांजगीर-चांपा। शिवरीनारायण पुलिस ने पुलिस लाइन महासमुंद पदस्थ चंद्रशेखर साहू (37), निवासी सलखंड, थाना बसना, जब कार में नाबालिग को साथ लेकर गांजा की डिलीवरी के लिए निकला था उसी दौरान उसे गिरफ्तार कर लिय गया। पुलिस के अनुसार बरामद गांजा का वजन 15 किलो 700 ग्राम है, जिसकी बाजार कीमत करीब 7 लाख 85 हजार रुपये है।
पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार 5 जनवरी को पुलिस को सूचना मिली थी कि कार क्रमांक सीजी 06 एचएई 2340 में दो लोग गांजा लेकर जा रहे हैं। सूचना के आधार पर शिवरीनारायण थाना पुलिस ने नाकाबंदी कर संदिग्ध वाहन को रोका और तलाशी ली। इसी दौरान गांजा से भरा थैला बरामद हुआ। पुलिस ने मौके से आरक्षक चंद्रशेखर साहू के साथ कार में मौजूद नाबालिग को भी पकड़ा। नाबालिग को किशोर न्यायालय में प्रस्तुत किया गया है, जबकि आरोपी आरक्षक को रिमांड पर भेज दिया गया। पुलिस ने आरोपी के दो मोबाइल फोन और कार को भी जब्त किया है।







