दिव्यांग पुनर्वास केंद्र में सहकर्मी पर धमकी और आपत्तिजनक हरकतों का आरोप

मध्य प्रदेश के सीहोर से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां दिव्यांग पुनर्वास केंद्र में पदस्थ कर्मचारी शेख अजहरुद्दीन पर बदतमीजी, धमकी और आपत्तिजनक हरकतों के गंभीर आरोप लगे हैं। कर्मचारियों का आरोप है कि शेख अजहरुद्दीन, जो केंद्र में भृत्य के पद पर कार्यरत हैं, कार्यालय में लगातार बदतमीजी करते हैं, महिला अधिकारियों और कर्मचारियों को जान से मारने की धमकियां देते हैं और कई बार बाहरी असामाजिक तत्वों को ऑफिस में बुलाकर डराने का प्रयास करते हैं। कर्मचारी द्वारा कर्मचारियों के खाने, पानी और सरकारी फाइलों पर अपमानजनक व्यवहार करने की भी शिकायतें हैं। इससे पहले भी शिकायतें की गईं, लेकिन कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई। आरोपों के मद्देनजर अन्य कर्मचारियों ने बजरंग दल के कार्यकर्ताओं के साथ जिला पंचायत सीईओ को लिखित शिकायत सौंपी और शेख अजहरुद्दीन पर सख्त कार्रवाई की मांग की। जिला पंचायत सीईओ सृजना यादव ने कहा कि महिला कर्मचारी सुरक्षित महसूस नहीं कर रही हैं और शिकायत को गंभीरता से लिया गया है, जल्द ही जांच कर नियम अनुसार कार्रवाई की जाएगी।







