ChhattisgarhRegion

मद्रासी हाईवे रेस्टोरेंट के बिरयानी में निकला कॉकरोच

Share


रायपुर। भाटागांव बस स्टेशन के पास स्थित मद्रासी हाईवे रेस्टोरेंट में लापरवाही का मामला सामने आया है जहां ग्राहक ने बिरयानी ऑडर किया था, उसमें से कुछ हिस्सा उसने खा भी लिया था। इसके बाद उसे प्लेट में कॉकरोच दिखा। जिसके बाद ग्राहक ने खाने के साथ उसकी तस्वीर लेकर सोशल मीडिया में पोस्ट कर दिया, जो कि अब वायरल हो रहा है। मैनेजर ने पहले तो सफाई में कमी की बात स्वीकार नहीं की और विवाद बढऩे पर उन्होंने रसोई की सफाई नियमित होने का दावा किया। कुछ अन्य ग्राहकों ने भी इस घटना को लेकर चिंता जताई और रेस्टोरेंट की स्वच्छता पर सवाल उठाए।
देर रात करीब 11:30 बजे खाना खाने पहुंचे एक ग्राहक को प्लेट में परोसी गई बिरयानी में कॉकरोच मिला। घटना सामने आते ही रेस्टोरेंट के अंदर हड़कंप मच गया और ग्राहक ने रेस्टोरेंट प्रबंधन से कड़ी आपत्ति जताई। इसके बाद ग्राहक और मैनेजर के बीच जमकर बहस हुई, जिससे देर रात तक माहौल तनावपूर्ण बना रहा। ग्राहक के अनुसार, वह अपने परिवार के साथ डिनर के लिए रेस्टोरेंट आया था। ऑर्डर की गई बिरयानी जैसे ही टेबल पर आई, खाने से पहले प्लेट की जांच करने पर उसमें जीवित नहीं बल्कि मृत कॉकरोच दिखाई दिया। ग्राहक ने बताया कि यह रेस्टोरेंट में साफ-सफाई के स्तर पर गंभीर लापरवाही को दर्शाता है, जिसके कारण लोगों के स्वास्थ्य को खतरा हो सकता है। मामला सामने आते ही ग्राहक ने तुरंत रेस्टोरेंट मैनेजर को बुलाया। मैनेजर ने पहले तो सफाई में कमी की बात स्वीकार नहीं की और विवाद बढऩे पर उन्होंने रसोई की सफाई नियमित होने का दावा किया।
लेकिन ग्राहक का आरोप था कि अगर रोजाना साफ-सफाई ठीक से की जा रही होती, तो खाने में इस तरह से कीड़ा निकलने की नौबत नहीं आती। बहस बढऩे पर रेस्टोरेंट के अन्य स्टाफ भी बीच-बचाव के लिए आगे आए, जिससे मौके पर काफी देर तक अफरा-तफरी मची रही।

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button