ChhattisgarhCrime
आवासीय विद्यालय के छात्रावास में दसवीं के छात्र ने लगाईं फांसी

कोंडागांव। फरसगांव के एकलव्य आवासीय विद्यालय के छात्रावास में दसवीं कक्षा के छात्र ने खिड़की में फांसी लगाकर जान दे दी। इस घटना की जानकारी मैदान में खेल रहे बच्चों ने हॉस्टल अधीक्षक और शिक्षकों को दी। यह मामला फरसगांव थाना क्षेत्र की है।
एकलव्य आदर्श स्कूल के छात्रावास में आज सुबह बच्चें मैदान में खेल रहे थे। इसी दौरान उन्हें हॉस्टल बिल्डिंग के एक कमरे की खिड़की के लोहे की रेलिंग पर छात्र का फांसी से लटका शव दिखा। बच्चों ने हॉस्टल अधीक्षक और शिक्षकों को घटना की जानकारी दी.। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई। इसकी सूचना मिलने पर तहसीलदार और अन्य अधिकारी मौके पर पहुंचे। पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
